Bahraich Wolf Attack: दहशत की 'बेड़ियां'...एकदम करीब दिखे भेड़िए ! ABP News | UP News | Bhediya
Bahraich Wolf Terror: बहराइच के करीब 30 गांवों से भेड़ियों का खौफ कब खत्म होगा... 4 आदमखोर पकड़े जाने के बाद लगा था कि अब स्थिति कंट्रोल में है... लेकिन नई तस्वीरें जो आई हैं... वायरल वीडियो में जो कुछ दिख रहा है... वो डराने वाली है... क्योंकि वोल्फ गैंग के शिकारी अब भी खुलेआम... दिन के उजाले में घूमते दिखाई दे रहे हैं... लोग घेराबंदी की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो खेतों में छिप जा रहे हैं...हैरान करने वाली बात ये है कि... बहराइच से शुरु हुआ भेड़ियों का आतंक कई जिलों तक फैल चुका है.. इसके अलावा तेंदुओं ने भी बड़ी आबादी की नींद उड़ाई हुई है..बहराइच में भेड़ियों को पकड़ने के लिए पांच जिलों की वन विभाग की टीम लगी हुई हैं...रात-रात भर वन विभाग के साथ पुलिस भी गश्त करती रहती है..बावजूद इसके हमले कम नहीं हो रहे हैं..इसके अलावा आगरा, पीलीभीत और बरेली में भी जंगली जानवरों की आहट से लोग सहमे हुए हैं.. इस बीच एबीपी न्यूज संवाददाता संजय त्रिपाठी बहराइच में उस जगह पहुंचे जहां आदमखोर भेड़ियों ने अपना ठिकाना बनाया हुआ था.. ग्राउंड जीरो से ये सुपर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देखिए