Sharad Pawar Exclusive: चुनाव से पहले शरद पवार का विस्फोटक इंटरव्यू | NCP | Maharashtra Election
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच सियासी हलचल भी तेज होती जा रही है. इस बीच एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार ने सत्ता पक्ष पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने महायुति पर निशाना साधते हुए कहा, लोकसभा चुनाव में उन्हें लगा उनके गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब उन्हें लाड़ली बहन लाना पड़ा. उन्होंने राजनीतिक फायदे के लिए ये सब किया.
उन्होंने कहा, "लाडली बहन स्कीम मतलब एक हाथ से देना और दूसरे हाथ से लेना है. महंगाई बढ़ गई है, जनता त्रस्त है फिर चाहे ये जितने पैसे दें जनता परिवर्तन चाहती है. इसलिए मुझे लगता है इलेक्शन में कुछ बदलेगा. महिलाओं की बात करने वाले ये नहीं बताते की पिछले दो साल में 63 हजार महिला अत्याचार के मामले दर्ज हुए हैं. हर एक घंटे में पांच महिलाओं पर अत्याचार होता है. किसान आत्महत्या महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है."