Share Market Today: Reliance Industries की बोर्ड मीटिंग आज, बोनस शेयरों पर हो सकता है बड़ा फैसला
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज रिलायंस इंडस्ट्रीज बोर्ड मीटिंग है... जिसमें शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में शेयरों के बोनस इश्यू को मंजूरी देने पर विचार किया जाएगा...कंपनी ने साल 2009 में पहली बार बोनस शेयर दिया था..तब भी कंपनी ने 1:1 के रेशियो में ही बोनस शेयर दिया था. सुजलॉन एनर्जी ने बुधवार को शेयर बाजार को कॉर्पोरेट ऑफिस One Earth की बिक्री से जुड़ी जानकारी दी है... कंपनी के मुताबिक उसने OE Business Park Private Limited के साथ एक डील की है. डील के तहत कंपनी के कॉर्पोरेट हाउस रहे वन अर्थ प्रॉपर्टी की बिक्री होगी, फिर कंपनी उसे वापस लीज पर ले लेगी. Maharashtra Scooters Ltd की बोर्ड मीटिंग 12 सितंबर को होनी है...जिसमें कपंनी डिविडेंड दिए जाने पर फैसला लेगी. कंपनी ने साल 2022 में 80 रुपये.. इसके बाद 100 रुपये का डिविडेंड दिया था. कल Maharashtra Scooters Ltd का शेयर आधा फीसदी गिरकर 9909 रुपये के भाव पर बंद हुआ. दुनिया भर के एक्सपर्ट इस बात को मान चुके हैं कि सितंबर की पॉलिसी रिव्यू में अमेरिकी फेडरल रिजर्व दरों मे कटौती की शुरुआत कर सकता है. ये कटौती बीते 4.5 साल में पहली कटौती होगी. ऐसे में कल यानि शुक्रवार पर दुनिया भर के निवेशकों और एक्सपर्ट्स की नजर रहेगी.