Share Market Updates: शेयर बाजार में गिरावट जारी, एक हफ्ते में निवेशकों के 2.2 ट्रिलियन डॉलर स्वाहा
शेयर बाजार में चौतरफा गिरावट का दौर जारी...सितंबर में अब तक एक दिन भी नहीं आई तेजी...एक हफ्ते में निवेशकों के 2.2 ट्रिलियन डॉलर स्वाहा हो चुके हैं..सबसे ज्यादा गिरावट दुनिया का सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में रही। इस कंपनी के शेयरों में 8.45 फीसदी गिरावट आई... शेयर बाजार में गिरावट के बीच टेक्सेल इंडस्ट्रीज के शेयर ने शुक्रवार को निवेशकों की मौज कर दी...इस शेयर ने तीन महीने में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। तीन महीने पहले इसके शेयर की कीमत करीब 36 रुपये थी। ऐसे में देखा जाए तो इन तीन महीनों में इसने करीब 53 फीसदी रिटर्न दिया है... ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का मंगलवार यानी 10 सितंबर को खुलेगा.... निवेशक इसके लिए 12 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं... इसका प्राइज बैंड 66 रुपये से 70 रुपये के बीच है....निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है कभी निवेशकों की आंखों का तारा रहा एडटेक स्टार्टअप बायजू अब लेनदारों की आंखों में चुभने लगा है... वैश्विक निवेशकों से फंडिंग हासिल करने वाले स्टार्टअप बायजू का 2022 में मूल्यांकन 22 बिलियन डॉलर था।...लेकिन अब कंपनी दिवालिया होने के कगार पर आ चुकी है.... अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में पिछले साढ़े 4 साल में 2200 % से ज्यादा की तेजी आई है... कंपनी के शेयर 9 रुपये से बढ़कर 200 रुपये के पार पहुंच गए हैं... कंपनी अब इलेक्ट्रिक कार बनानेकी योजना पर विचार कर रही है..