Shashi Tharoor से कांग्रेस के बड़े नेता क्यों बना रहे हैं दूरी ? | Congress President Election
कांग्रेस का अगला अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) बनें या शशि थरूर (Shashi Tharoor), दोनों में से किसी को भी शीर्ष पद की कमान संभालते ही अग्निपरीक्षा देनी होगी. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव (Congress President Election) ऐसे समय हो रहा है जब हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Election) और गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) करीब हैं. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) के लिए तारीख की घोषणी हो चुकी है. निर्वाचन आयोग (ECI) ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की, जिसके नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. हालांकि, गुजरात चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि हिमाचल चुनाव के दो या तीन हफ्ते बाद गुजरात में चुनाव कराए जाएंगे और दोनों राज्यों के चुनावी परिणाम एक ही दिन घोषित किए जाएंगे, जैसा कि 2017 में हुआ था.