Sheena Bora Murder Case: शीना बोरा केस को लेकर बड़ा खुलसा, CBI ऑफिस में मिली गायब हड्डियां !
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
11 Jul 2024 01:10 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशीना बोरा की कथित हड्डियों एवं अवशेषों का पता नहीं चल पाने की सूचना देने के कुछ सप्ताह बाद अभियोजन पक्ष ने निचली अदालत से कहा कि ये नई दिल्ली स्थित सीबीआई के कार्यालय में हैं.शीना बोरा (24) की 2012 में उनकी मां इंद्राणी मुखर्जी और अन्य ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी. यह खुलासा उस दिन हुआ, जब निचली अदालत को मिले एक ईमेल में आरोप लगाया गया कि शीना की हड्डियां गायब नहीं हुई थीं, बल्कि वे एक फॉरेंसिक विशेषज्ञ के पास हैं, जिसने उनकी जांच की थी और जो गवाह के तौर पर अदालत के सामने गवाही दे रहा था.