Shikhar Sammelan 2024: 'कांग्रेस पार्टी एक मजबूत प्लेटफॉर्म थी...' मिलिंद देवड़ा का बड़ा दावा
ABP News: एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन महाराष्ट्र में राजनीति के दिग्गजों ने शिरकत की. इसी कड़ी में कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुए मिलिंद देवड़ा ने भी एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो गए हैं. मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने की घोषणा करते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ. कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया है. कांग्रेस के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म. मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

