Shikhar Sammelan: दुनिया में चल रहे जंग के बीच भी ये बजट देश के हित में कैसे Prahlad Joshi ने बताया | ABP NEWS
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बढ़ती महंगाई पर कहा कि 10 साल में औसतन महंगाई 5-6 प्रतिशत है. पिछले साल युद्ध और अल नीनो के कारण दुनिया भर में महंगाई बढ़ी, लेकिन हमारा फिर भी कम रहा. कांग्रेस के समय में तो कई बार 15 प्रतिशत तक पहुंच गया, लेकिन पीएम मोदी के कारण में औसतन 5-6 प्रतिशत रहा. 400 पार का टारगेट पूरा न होने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहानी सुनाते हुए कहा, "एक छात्र को 99 प्रतिशत की उम्मीद थी और उसको 95 मिला तो वो दुखी हो गया. वहीं जो 35 उम्मीद कर रहा था और 40 आ गया तो वो गांव भर में जुलूस कर रहा है." जोशी ने आगे कहा कि जो 100 भी पार न कर पाया वो हमें ज्ञान न दे. हम अपनी खामियों पर काम करेंगे और बेहतर करेंगे.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

