Shikhar Sammelan: ABP के मंच पर सुधांशु त्रिवेदी और सौरभ भरद्वाज में जोरदार बहस | Delhi Election
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएबीपी न्यूज शिखर सम्मेलन में बोलते हुए आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रकृति बड़े बड़ों की पोल खोल देती है और भाजपा की पोल भी प्रकृति ने खोली है. 11 सालों से भाजपा अरविंद केजरीवाल को ये कह कर गाली दे रहे थे कि AAP सब फ्री का दे रही है और देश की अर्थव्यवस्था खत्म हो जाएगी, लेकिन अब यही भाजपा के नेता मनोज तिवारी और सुधांशु त्रिवेदी कसम खा रहे हैं कि हम भी फ्री चीजें देंगे. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने पुराने साझेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप वाले अपने आप को कट्टर ईमानदार कहते हैं और शराब घोटाले में इन्वॉल्व हैं. कट्टर ईमानदार किरदार को दागदार बना रहा है. वहीं केजरीवाल कर रहे हैं कि नेशनल हेराल्ड केस तो ओपन एंड शट केस था. ये बात छह महीने पहले AAP और कांग्रेस को समझ नहीं आ रही थी. जनता से किए वादे को पूरा न करने को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पैरवी तो झूठ की करता चला गया, बस उसका चेहरा उतरता चला गया और रंगत समझ में आई मगर आई देर से. कच्चा था बहुत रंग उतरता चला गया.