शिंदे गुट ने उतारी देश के दिग्गज वकीलों की टीम , तो ठाकरे गुट ने भी उतारी वरिष्ठ वकीलों की फौज
ABP News Bureau
Updated at:
27 Jun 2022 08:16 AM (IST)
महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई (Maharashtra political crisis) अब देश की सबसे बड़ी अदालत (Supreme Court) की चौखट पर पहुंच गई है. शिवसेना (Shiv sena) के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अपने और 15 अन्य बागी विधायकों को मिले डिप्टी स्पीकर (Maharashtra deputy speaker) के नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुचे हैं. शिंदे गुट ने इस कार्रवाई को ‘गैर-कानूनी और असंवैधानिक’ करार देने तथा इस पर रोक लगाने का निर्देश देने की अपील की है. महाराष्ट्र के सियासी संकट की पटखथा मुंबई, सूरत और गुवाहाटी में लिखी गई लेकिन जब मामला हाथ से बाहर जाने लगा तो दोनों गुटों की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिक गईं.