आज गोवा से मुंबई लौटेंगे शिंदे गुट के विधायक, 3 जुलाई से विधानसभा का विशेष सत्र
ABP News Bureau
Updated at:
02 Jul 2022 10:25 AM (IST)
महाराष्ट्र में नई एकनाथ शिंदे सरकार बनने के बाद अब एक बार फिर से विधानसभा सत्र चलाने की कार्यवाही तेज हो गई है. राज्य के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके मद्देनजर महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र यहां तीन जुलाई से शुरू होगा. महाराष्ट्र राज्य विधानमंडल सचिवालय द्वारा विधानसभा सदस्यों को जारी एक पत्र में कहा गया है कि सदन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव तीन जुलाई को होगा. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दो जुलाई को दोपहर 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के राहुल नारवेकर (Rahul Narwekar) ने पर्चा भरा है.