Shirdi Sai Baba: नए साल पर भक्तों ने भरा शिरडी साईं का खजाना, करोड़ों रुपए, सोना-चांदी तक किया दान
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
04 Jan 2025 12:43 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखबर शिर्डी साईं मंदिर से जुड़ी...जहां नए साल पर भक्तों ने दिल जमकर दान किया है...नए साल के आगमन और छुट्टियों के दौरान देश भर से भक्त शिर्डी साईं के दरबार पहुंचे....मंदिर प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार हेडर- शिरडी साई मंदिर में दान -17 करोड़ रुपए का दान - 809.22 ग्राम सोना -14 किग्रा से अधिक चांदी -8 लाख से अधिक भक्त -2 करोड़ के प्रसाद की बिक्री ये डेटा 25 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक का है...इस दौरान कैश के साथ साथ अलग अलग पेमेंट मोड से दान दिया गया....साथ ही इस दौरान 06 लाख से अधिक साईं भक्तों ने निःशुल्क प्रसाद ग्रहण किया..