Shivraj Singh Chouhan Exclusive: BJP का नहीं हुआ 400 पार, जानें इसपर क्या बोले शिवराज सिंह चौहान ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसानों की आय दोगुनी करने वाले मोदी सरकार के संकल्प पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "किसानों की आय पिछले 10 साल में बढ़ी है. कई जगहों पर आमदनी दोगुनी भी हुई है. हालांकि कुछ जगहें छूटी हैं, जहां कोई प्राकृतिक आपदा आई हो या कोई और आपदा रही हो. ऐसा नहीं है कि इस सरकार ने कोई प्रयास ही नहीं किया है. एक नहीं अनेकों उपाय हुए हैं. हां ये मैं मानता हूं कि लगातार काम करने की जरूरत है. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव है और किसान उसकी आत्मा. इसलिए किसान की सेवा हमारा कर्तव्य है." शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "1962 के बाद पहली बार हुआ है जब लगातार तीसरी बार किसी एक प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार बनी है. जिनको 99 सीटें मिलीं वो सीना फुलाए घूम रहे हैं. सीटें बढ़ सकती हैं, घट सकती हैं, यही तो लोकतंत्र का आनंद है." उन्होंने आगे कहा, "ओडिशा में तो हम कहीं थे ही नहीं, वहां हमारा प्रदर्शन बढ़िया रहा. आंध्र प्रदेश में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा. कई राज्यों में हमने क्लीन स्वीप किया. सीटें तो कई राज्यों में बढ़ती घटती हैं. इसमें कोई दिक्कत नहीं है."