Shraddha Murder Case की जांच 'लव जिहाद' को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए : Ram Kadam, नेता, BJP
एक लव स्टोरी जिसे हेट स्टोरी कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा...मुंबई में मोहब्बत हुई...लड़की ने प्यार के लिए अपने घर को छोड़ दिया...माता-पिता को छोड़ दिया...दिल्ली में नई ज़िंदगी की तलाश में आई...लेकिन यहां प्रेमी ने उसके साथ जो किया, उसके बारे में सोचकर भी रूह कांप जाती है...पहले गला घोंटकर लड़की को मारा, फिर लाश के 35 टुकड़े किए...उन टुकड़ों को फ्रिज में रखा और फिर बारी-बारी से रात के वक़्त उन टुकड़ों को ठिकाने लगाता रहा...18 दिन तक आफ़ताब इसी तरह श्रद्धा के शव को जंगल में फेंकता रहा और अब 6 महीनों के बाद आफ़ताब के इस ख़ौफ़नाक अंजाम का राज़ खुला है...कई राज़ अभी खुलने बाक़ी है...लेकिन इस ख़ौफ़नाक हत्या को लेकर एक अलग एंगल भी सामने आया है...BJP के कई नेताओं और हिंदू संगठनों को शक है कि इस मर्डर के पीछे लव जिहाद है...और आज इस मुद्दे को लेकर मुंबई में BJP विधायक राम कदम के नेतृत्व में BJP कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और CBI जांच की मांग की...गिरिराज सिंह और नरोत्तम मिश्रा जैसे नेता भी इस मुद्दे पर सवाल पूछ रहे हैं...लेकिन क्या श्रद्धा की ख़ौफ़नाक हत्या पर लव जिहाद का आरोप जल्दबाज़़ी नहीं है...क्योंकि पुलिस की जांच में अभी तक ऐसा कुछ नहीं आया है...क्या एक सनकी की हत्या को लव जिहाद से जोड़ना जल्दबाज़ी नहीं है...या फिर वाकई श्रद्धा की हत्या के पीछे कोई बड़ी साज़िश है