Sidhu Moosewala : सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का शार्प शूटर महाकाल पुणे में पकडा गया
ABP News Bureau
Updated at:
09 Jun 2022 10:39 AM (IST)
पुणे पुलिस (Pune Police) गिरफ्त में आया सौरभ महाकाल (Saurabh Mahakal) उन शातिर शूटर्स (Sharp Shooter) में शामिल है जिनके नाम का खुलासा पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने दो दिन पहले मूसेवाला मर्डर केस (Moose Wala Murder Case) में किया था. महाकाल की गिरफ्तारी पुणे में दर्ज मकोका के केस (Makoka Case) में हुई है लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद मूसेवाला मर्डर केस में भी उससे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि सौरभ महाकाल संतोष यादव गैंग (Santosh Yadav Gang) का सदस्य है. संतोष यादव पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.