Sikander Movie Review : सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'सिकंदर',दर्शकों को कैसी सलमान- रश्मिका की जोड़ी ? ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क
Updated at:
30 Mar 2025 05:31 PM (IST)
Hindi News:लखनऊ से विवेक ----- सिकंदर मूवी देखकर निकले लोगों से सिकंदर मूवी को लेकर के बातचीत अधिकतर लोगों ने 10 में से 7 नंबर इस मूवी को दिए हैं। लोगों को कहना है वन टाइम वॉच मूवी है। सलमान खान बहुत नया नहीं कर रहे हैं। एक जगह खड़े होकर के उन्होंने एक्टिंग की है। पर हां जैसा एक्शन उनकी पिक्चरों में रहता है वैसा एक्शन देखने को मिला। स्टोरी लाइन ठीक ठीक थी पर स्टोरी कोई भी व्यक्ति guess कर सकता था।