'Revenue का 1300 करोड़ का सरकार को फायदा हुआ' Dilip Pandey के बयान पर सुनिए क्या बोले Sirsa
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी विनय कुमार सक्सेना के बीच टकराव बढ़ता दिख रहा है, एलजी ने दिल्ली सरकार की एक्साइज नीति की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। एलजी ने कहा है कि इस नीति के चलते लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है और नियमों का उल्लंघन किया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल के दफ़्तर से मिली जानकरी के मुताबिक़ एलजी विनय कुमार सक्सेना ने चीफ सेक्रेट्री की एक रिपोर्ट के जवाब में ये सिफ़ारिश की है. इस रिपोर्ट में शराब लाइसेंसधारियों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने के बात है और इसको लेकर आबकारी विभाग के मंत्री मनीष सिसोदिया पर भी सवाल उठाए गए हैं । सीएम अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया पर लगे आरोपों को झूठा बताते हुए कहा है AAP की लोकप्रियता से BJP घबरा गई है।