दीदी बेचैन..पं. बंगाल में The Kerala Story बैन | Kerala Story Banned in West Bengal
ABP News Bureau
Updated at:
09 May 2023 07:24 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेरला स्टोरी को लेकर देश में माहौल गरमाता जा रहा है...फिल्म पांच मई को रिलीज हुई...तीन दिन में 35 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया..लेकिन अब केरला स्टोरी को लेकर सियासी दांव पेंच दिखाई देने लगे हैं..ममता सरकार ने इसे लॉ एंड ऑर्डर के लिए थ्रेट बता दिया..और फिल्म दिखाने पर रोक लगा दी..ममता के इसी फैसले पर बीजेपी ने जबरदस्त पलटवार कर दिया..उन्हे MODERN JINNA तक बता दिया...