Sitaram Yechury Passes Away: येचुरी के परिवार ने पार्थिव शरीर को दान किया | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
12 Sep 2024 06:16 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: सीपीआई एम के महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद सीताराम येचुरी का गुरुवार को निधन हो गया. येचुरी 72 साल के थे और लंबे समय से बीमार थे. उन्होंने गुरुवार को दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली. सीताराम येचुरी को दिल्ली एम्स के ICU में एडमिट किया गया था, यहां उनका श्वसन तंत्र में संक्रमण का इलाज चल रहा था. येचुरी पिछले कुछ दिनों से रेस्पिरेटरी सपोर्ट पर थे, डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही थी. येचुरी ने 2015 में प्रकाश करात की जगह सीपीएम महासचिव का पद संभाला था. येचुरी के पार्थिव शरीर AIIMS को दान किया गया...येचुरी के परिवार ने पार्थिव शरीर को दान किया.