Jharkhand में आसमानी आफत ने मचाई तबाही । Weather News । IMD
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Aug 2024 09:47 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतो एकतरफ जहां मैदान में सैलाब का सितम है..तो वहीं पहाड़ भी भारी बारिश से जिंदगी बेदम है...हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात को तीन जगहों पर बादल फटा था....4 घंटों की भारी बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि घर, स्कूल, दुकान सब कुछ सैलाब अपने साथ बहा ले गया...सिर्फ एक गांव के ही 36 लोग लापता हो गए हैं...लेकिन सवाल ये है कि बारिश आपदा क्यों बन रही है... हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही हुई, जिसमें 50 से ज्यादा लोग लापता हैं और 4 लोगो की मौत हुई है. शिमला, मंडी और कुल्लू में घर, स्कूल और अस्प ताल क्षति ग्रस्त हुए.