Gujarat में आसमानी आफत..बाढ़ की चपेट में लगभग पूरा राज्य | BREAKING News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
26 Aug 2024 12:22 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGujarat में आसमानी आफत..बाढ़ की चपेट में लगभग पूरा राज्य अगस्त बीतने को है लेकिन आसमानी आफत का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है....बारिश के यू टर्न का सबसे ज्यादा असर गुजरात पर देखने को मिल रहा है....गुजरात के अलग अलग हिस्सों में बारिश ने कहर बरपा रखा है...वलसाड, अहमदाबाद, राजकोट, मोरबी, सौराष्ट्र और नवसारी में जल के प्रहार से जिंदगी त्राहिमाम कर रही है...ये तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही हैं...देखिए इन अलग अलग तस्वीरों में पानी की विनाशलीला कैद है...आगे बढ़ेंगे और इन हालातों से आपको रूबरू कराएंगे...जल की कैद में कैसे जिंदगी है इसकी एक एक तस्वीर आपको तफ्सील से दिखाएंगे....