Jammu-Kashmir में बर्फबारी शुरू, बंद हुए रास्ते, बढ़ी मुसबीत | Snowfall | ABP News
सड़कें बर्फ से पट गई है..बर्फ की कई इंच मोटी चादर जम गई है..ये तस्वीरें कुपवाड़ा के माछिल की हैं..जहां BRO की टीम रास्ते से बर्फ हटाने का काम कर रही है..भारी बर्फबारी की वजह से वाहनों का आना-जाना तो दूर की बात..बर्फ से ढकी सड़क पर पैदल चलना भी दूभर है..ये तस्वीरें बता रही हैं कि ये बर्फबारी आगे चलकर ठंड को और बढ़ाएगी..ना सिर्फ पहाड़ों इलाकों को ठिठुराएगी..बल्कि मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों को भी कंपाएगी..हालांकि इस बर्फबारी से परेशानी के बावजूद स्थानीय लोग खुश हैं, क्योंकि सैलानियों की संख्या बढ़ेगी..लेकिन ये बर्फ वहां जाने वाले सैलानियों को खुशी देने के साथ-साथ उनकी मुसीबत भी बढ़ाएगी..क्योंकि बर्फ गिरने से जगह-जगह रास्ते अभी से बंद होने लग गए हैं..सब कुछ जमने लगा है..आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है..परेशानी बढ़ने लगी है..





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

