Jammu Kashmir, Uttarakhand और Himachal Pradesh में बर्फबारी, पहाड़ों पर गिरा तापमान | Snowfall
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
24 Dec 2024 10:07 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहाड़ी राज्यों में मूसलधार बर्फबारी जारी है, जिससे चोटियां गुलजार हो चुकी हैं और सर्दी का सितम बढ़ गया है। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी के कारण हालात गंभीर हो गए हैं। सड़कों पर बिछी बर्फ ने यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे गाड़ियां फिसलने और दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। राज्य के दूरदराज इलाकों में बर्फबारी के चलते कई जगहों पर सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे लोगों को बड़ी मुश्किलें हो रही हैं। राहत और बचाव कार्यों के लिए स्थानीय प्रशासन ने टीमों को भेजा है, लेकिन बर्फबारी और ठंड के कारण काम में बाधाएं आ रही हैं। मौसम विभाग ने आगे भी बर्फबारी की चेतावनी दी है, जिससे परेशानी और बढ़ने की संभावना है।