पहाड़ों पर बर्फबारी...कहीं मस्ती, कहीं मुसीबत भारी!
क्रिसमस से पहले हिमाचल, उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी ने जोरदार दस्तक दी है... पिछले 24 घंटे में शिमला, कुल्लू, जोशीमठ समेत कई पहाड़ी इलाकों में इतना स्नोफॉल हुआ कि...सड़क और घरों पर बर्फ की मोटी चादर बीछ गई... इसका दो असर हुआ... जो सैलानी पहाड़ों पर पहुंच गए थे वो बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं... जो अपनी कार से शिमला या कुल्लू जा रहे हैं... वो रास्ते में फंस गए... कई लोगों की कारें तो पहाड़ों पर से सरकती हुई दिखाई दीं... अगर आप भी प्लान बना रहे हैं तो जाने से पहले ये रिपोर्ट देख लीजिए...क्रिसमस से पहले हिमाचल, उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी ने जोरदार दस्तक दी है... पिछले 24 घंटे में शिमला, कुल्लू, जोशीमठ समेत कई पहाड़ी इलाकों में इतना स्नोफॉल हुआ कि...सड़क और घरों पर बर्फ की मोटी चादर बीछ गई... इसका दो असर हुआ... जो सैलानी पहाड़ों पर पहुंच गए थे वो बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं... जो अपनी कार से शिमला या कुल्लू जा रहे हैं... वो रास्ते में फंस गए... कई लोगों की कारें तो पहाड़ों पर से सरकती हुई दिखाई दीं... अगर आप भी प्लान बना रहे हैं तो जाने से पहले ये रिपोर्ट देख लीजिए...