सलमान के 'सच' पर सोमी अली EXCLUSIVE
abp न्यूज़ पर काले हिरण के शिकार पर सबसे बड़ा खुलासा. सलमान ने काले हिरण को मारा था-सोमी अली. सलमान को नहीं पता था कि हिरण विश्नोई समाज का भगवान. सलमान ने जोधपुर से लौटकर मुझे ये बात बताई थी-सोमी. सलमान खान जानवरों से बहुत प्यार करता है-सोमीabp न्यूज़ पर काले हिरण के शिकार पर सबसे बड़ा खुलासा. सलमान ने काले हिरण को मारा था-सोमी अली. सलमान को नहीं पता था कि हिरण विश्नोई समाज का भगवान. सलमान ने जोधपुर से लौटकर मुझे ये बात बताई थी-सोमी. सलमान खान जानवरों से बहुत प्यार करता है-सोमी। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं. इस बीच, मुंबई में सलमान के दोस्त और नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर की सिक्योरिटी को लेकर सभी परेशान हैं. इस बीच, सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक्टर को धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से बात करने की पहल की थी. सोमी अली ने जूम कॉल के जरिए लॉरेंस से बात करने की बात की थी. हालांकि, बाद में सोमी अली ने वो पोस्ट डिलीट कर दी थी.अब सोमी अली ने खुलासा किया है कि वो क्यों लॉरेंस से बात करना चाहती थीं. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सोमी अली ने कहा कि वो लॉरेंस के साथ शांति चाहती थीं. बता दें कि गैंगस्टर ने लॉरेंस बिश्नोई को कई बार धमकी दी है. काले हिरण मामले में लॉरेंस ने सलमान खान से माफी मांगने के लिए कहा था और उसके बाद लगातार धमकियां देता रहा है. जानकारी के मुताबिक, ये गैंग सलमान खान के घर को निशाना बनाकर फायरिंग भी कर चुका है.