Sonia Gandhi In Rajyasabha: जयपुर में सोनिया गांधी ने किया नामांकन | Congress | Breaking News
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा जाने का फैसला किया है. वह आज जयपुर में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगी. नॉमिनेशन फाइल करने के लिए सोनिया गांधी अपने आवास से रवाना भी हो चुकी हैं. सोनिया, गांधी परिवार की दूसरी सदस्य हैं, जो राज्यसभा का हिस्सा बनने जा रही हैं. उनसे पहले इंदिरा गांधी राज्यसभा का हिस्सा बनी थीं. इंदिरा 1964 से 1967 के बीच राज्यसभा सांसद थीं. सोनिया ने कांग्रेस परिवार का गढ़ रही रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की बजाय राज्यसभा जाने का फैसला किया है. वह रायबरेली सीट से साल 2004 से चुनाव लड़ती आ रही हैं. राजस्थान में कांग्रेस के पास एक राज्यसभा सांसद चुनने का बल है और इसी एक सीट के लिए सोनिया नामांकन करेंगी. 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से तीन सांसदों का चुनाव होना है. यह सीटें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भूपेंद्र यादव और किरोड़ी लाल मीणा के स्थान पर खाली हुई हैं.