Sonmarg Tunnel: PM Modi ने किया सोनमर्ग टनल का उद्घाटन, जानिए देश को इससे कितना फायदा | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजम्मू-कश्मीर के गांदरबल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Z-Morh टनल का उद्घाटन किया. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. यह परियोजना क्षेत्रीय विकास और कनेक्टिविटी के लिए बेहद अहम है. इसके बनने से जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने में मदद मिलेगी. यह टनल 6.5 किलोमीटर लंबा है. सुरंग के खुलने से श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर सड़क का हिस्सा सभी मौसमों के लिए खुला रहेगा और सोनमर्ग क्षेत्र में सर्दियों के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. | पीएम मोदी ने जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन कर दिया है. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे. आपको बता दें कि इस सुरंग के बनने के बाद लद्दाख जाना-आना अब पहले से आसान हो जाएगा. साथ ही साथ भारतीय सेना के लिए ये सुरंग काफी फायदेमंद साबित होने वाली है. अब सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी के कारण इस हाईवे को बंद नहीं किया जा सकेगा. यानी हमारी सेना पूरे साल इस सुरंग का इस्तेमाल कर सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच सकती है |