न एटम बम विस्फोट होगा, न होगा युद्ध..फिर भी तबाह हो जाएगी दुनिया ! देखिए ये रिपोर्ट | Global Warming
ABP News Bureau
Updated at:
06 Aug 2023 07:44 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजो लोग सिर्फ इतिहास और वर्तमान को ही देखते हैं..वो निश्चित तौर पर भविष्य को खो देंगे.. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति John F. Kennedy ने 1963 में ये बात कही थी.. और 2023 में ये कहीं न कहीं सच साबित होती नजर आ रही है..ऐसा इसलिए क्योंकि वैज्ञानिकों की बेहद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है..इस रिपोर्ट में न एटम बम का जिक्र है.. ना ही किसी युद्ध की आशंका है.. लेकिन इसमें ऐसी तबाही का जिक्र है जिसने दुनिया के तमाम मुल्कों के माथे पर शिकन ला दी है.. लिहाजा गौर से देखिए..और समझिए की धरती अगर तीन डिग्री और गर्म हो जाती है.. तो क्या होगा.. कैसे पांच हजार साल पुरानी धरती के वजूद पर महाविनाश का खतरा दस्तक दे चुका है.. जानना चाहते हैं तो ये सुपर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट आपको जरूर देखनी चाहिए।