Special Report: हिमालय में लगातार बढ़ रही प्राकृतिक झीलों की संख्या.. पैदा हो रहा जानलेवा खतरा !
क्या आपको बर्फ पसंद है? क्या आप गर्मी के मौसम में बर्फीले पहाड़ों पर जाने के बारे में सोचते हैं? अगर हां, तो आपके लिए एक बुरी खबर है. आपके पसंदीदा बर्फीले पहाड़ पानी बन रहे हैं. इसकी वजह कुछ और नहीं, बल्कि क्लाइमेट चेंज ही है. रिसर्चर्स के अनुसार, बर्फ के तेजी से पिघलने और गर्मी बढ़ने के पीछे की वजह क्लाइमेट चेंज है. क्लाइमेट चेंज की वजह से पिछले 10 सालों में दुनिया में मौजूद कुल ग्लेशियर का 2% हिस्सा पिघल कर पानी बन चुका है. सैटेलाइट डेटा के अनुसार, 2010 से 2020 के बीच 89% बर्फ गर्म मौसम के कारण पिघली है. इसके अलावा, 11% बर्फ नैचुरल प्रोसेस की वजह से पिघली है. वजह कोई भी हो, लेकिन बर्फ का पिघलना सही नहीं. 2021 में नासा ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि 2100 तक दुनिया का टेंपरेचर काफी बढ़ जाएगा. उस समय लोगों को भयानक गर्मी झेलनी पड़ेगी. अगर अभी भी सुधार नहीं किया गया तो तापमान हर साल बढ़ता जायेगा. अगर तापमान बढ़ने से ज्यादा ग्लेशियर पिघलते हैं तो इनका पानी तबाही लेकर आएगा.