Special Report: क्या Taliban को मान्यता देगा भारत?
तालिबान जल्द से जल्द ये चाहता है कि दुनिया उसे मान्यता दे. अमेरिका के जाते ही वो नई सरकार बना देगा. वो बस 31 अगस्त का इंतजार कर रहा है.. लेकिन इसके साथ ही तालिबान के खौफ में जी रहे बहुत से अफगानी ऐसे भी हैं, जो ये दुआ कर रहे हैं कि अमेरिका जितनी देर से उनके मुल्क से जाएगा, उतना उनके लिए सही होगा... क्योंकि उन्हें पता है कि एक बार तालिबान ने सरकार बनाई तो फिर जुल्मो सितम होना तय है... इसीलिए अफगानी जल्द से जल्द अपना मुल्क छोड़कर दूसरे देशों में शरणार्थी बन रहे हैं.
आज की तारीख में हिंदुस्तान के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि तालिबान के प्रति उसका रुख क्या होना चाहिए? भारत तालिबान की हुकूमत को मान्यता देगा या नहीं? क्या तालिबान को मान्यता देना हिंदुस्तान के हित में है? और अगर भारत तालिबान को मान्यता नहीं देता है तो ये उसके लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है.