ST Bus Strike : महाराष्ट्र में ST बस कर्मचारियों की हड़ताल जारी | Breaking News | Maharashtra
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMaharashtra News: गणेशोत्सव से पहले महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. इससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में ‘लालपरी’ यानी एसटी बस के पहिए थम गए है. एसटी कर्मचारी संघ के इस हड़ताल ने सरकार के साथ-साथ लाखों गणेश भक्तों की भी चिंता बढ़ा दी है. संघ ने एसटी कर्मचारियों को राज्य सरकार के कर्मचारियों की तरह वेतन देने की मांग है. ST कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल की मांग को लेकर मंगलवार (3 सितंबर) को संघ प्रतिनिधि मंडल और मंत्री उदय सामंत के बीच बातचीत बेनतीजा रही. ऐसे में अब आज बुधवार एसटी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल और सीएम एकनाथ शिंदे बीच शाम सात बजे बैठक होने वाली है. कयास लगाएं जा रहे हैं कि संघ की मांग पूरी न होने पर हड़ताल और तेज हो सकती है.