Stampede At Mumbai Bandra Terminus: ट्रेन पर चढ़ने की होड़...स्टेशनों पर भीड़ हर ओर!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppStampede At Mumbai Bandra Terminus: मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 10 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर...बांद्रा-गोरखपुर ट्रेन पकड़ने के लिए उमड़ी थी भीड़ . बांद्रा हादसे पर राजनीति तेज...उद्धव की पार्टी ने केंद्र पर उठाए सवाल, कहा बुलेट ट्रेन की बात करने वाले नहीं समझते जमीनी हकीकत, कांग्रेस भी हमलावर। मुंबई के पश्चिम रेलवे के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़। भगदड़ में 9 यात्री हुए घायल। भगदड़ में घायल हुए यात्रियों को बांद्रा के बाबा अस्तपाल में भर्ती कराया गया है . 9 यात्रियों में से 7 की स्थिति स्थिर बताई जा रही है तो वहीं 2 यात्रियों की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। BMC के मुताबिक बांद्रा से गोरखपुर जाने वाले ट्रेन संख्या 22921 से यात्रा करने के लिए आये यात्रियों की भीड़ इतनी थी कि भगदड़ मच गई। यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुआ।