पहले गर्मी, फिर चर्बी और अब गरम खून ! UP में बयानों वाली राजनीति | Masterstroke
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबस एक हफ्ते बाद उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग होनी है, लिहाज़ा यूपी का जो चुनावी माहौल है, उसका तापमान काफी बढ़ चुका है, लेकिन अब इसमें उबाल आ चुका है, उबाल इसलिए आया है क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं की जुबान से अंगारे बरस रहे हैं, ज़ुबानी जंग ऐसी हो रही है, जैसे गली मोहल्लों की लड़ाई होती है, जिसके जी में जो आ रहा है वो बोले जा रहा है, कोई कह रहा है 10 मार्च बीत जाने दो, गर्मी शांत कर देंगे, कोई सामने वाले की चर्बी उतारने का एलान कर रहा है, तो चेतावनी दे रहा है कि वो गरम खून वाला है, कुल मिलाकर इस वक्त यूपी की सियासत में जुबानी जंग छिड़ी हुई है, यहां पर सवाल ये उठता है कि आखिर कैंपेनिंग के दौरान नेता ऐसे विवादित बयानों का इस्तेमाल क्यों करते हैं, इसी का जवाब तलाशती हमारी इस रिपोर्ट को देखिए