'किसी एक समूह को लेकर पूरे समुदाय को बदनाम करना अच्छा नहीं',Tablighi Jamaat पर बोले Baba Ramdev
ABP News Bureau
Updated at:
01 May 2020 11:50 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
तब्लीगी जमात को लेकर e शिखर सम्मेलन में बाबा रामदेव ने कहा- किसी एक समूह को लेकर पूरे समुदाय को बदनाम करना अच्छा नहीं है. ऐसा कहना कि इस्लाम अच्छा नहीं पूरे मुसलमान अच्छे नहीं यह कहना सही नहीं है. लेकिन जैसे योगी जी ने कहा कि इन लोगों लापरवाही का काम किया. लेकिन तब्लीगी जमात पूरे देश के मुसलमानों का नेतृत्व नहीं करती है. तब्लीगी जमात की यह सोच कि पूरी दुनिया को इस्लामिक बनाना है यह गलत है. यह एक तरह का बौद्धिक और धार्मिक आतंकवाद है. मैं कभी नहीं कहता कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है.