Maulana Saad पर बोले CM Yogi,'Delhi Police जांच कर रही है' । ABP e Shikhar Sammelan
ABP News Bureau
Updated at:
01 May 2020 11:06 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
e शिखर सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने कहा- विदेश से आए तब्लीगियों ने बीमारी की जनकारी को छिपाया. अलर्ट होने के कारण स्थिथि नियंत्रण में आ गई. 3000 हजार से ज्यादा तब्लीगी उत्तर प्रदेश में थे जिनका संबंध निजामुद्दीन से था. अगर समय रहते इन्हें क्वॉरन्टीन में नहीं भेजा गया होता तो इन लोगों ने तबाही मचा दी होती. अमेरिका और यूरोप से बदतर स्थिति हमारी होती. मौलाना साद को लेकर दिल्ली पुलिस जांच कर रही है. समय रहते पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी.