Arvind Kejriwal ने Lockdown में छूट के लिए जनता से मांगे सुझाव
ABP News Bureau
Updated at:
12 May 2020 12:59 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 17 मई के बाद क्या दिल्ली में लॉकडाउन में ढील देनी चाहिए? कितनी ढील देनी चाहिए? अपने सुझाव 8800007722 पर कल शाम 5 बजे तक तक whatsapp करें. या 1031 पर फ़ोन कर के अपना सुझाव रिकॉर्ड करें.
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि MCD स्कूल की Contractual टीचर बैकाली सरकार को स्कूल में खाना बांटने के दौरान कोरोना हो गया, जिनका 4 मई को देहांत हो गया. अब दिल्ली सरकार उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी.