Delhi Fire: AAP सांसद Sanjay Singh ने BJP को ठहराया जिम्मेदार, लाश पर राजनीति करने का लगाया आरोप
ABP News Bureau
Updated at:
08 Dec 2019 05:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता इस घटना के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ''मुझे अफसोस होता है कि चिता की आग अभी तक ठंढ़ी भी नहीं हुई है और बीजेपी राजनीति करने का काम करने लगी. बीजेपी हमेशा लाश के ऊपर राजनीति करती है. आखिर कबतक बीजेपी लाश के ऊपर राजनीति करेगी.'' संजय सिंह ने कहा, ''बहुत ही दुखद घटना है. घटना में 43 लोगों की जान गई है. घायलों का इलाज चल रहा है. फायर ब्रिगेड की टीम ने बहुत लोगों की जान बचाई. ये वक्त नहीं था आरोप प्रत्यारोप का. लेकिन उन्होंने (बीजेपी) अपना काम शुरू कर दिया.''