Delhi Fire: जानिए अनाज मंडी में लगी भीषण आग की पूरी डिटेल, 40 से ज्यादा लोगों की गई जान
ABP News Bureau
Updated at:
08 Dec 2019 04:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए हैं. अनाज मंडी स्थित फैक्ट्री में आग तड़के उस समय लगी जब वहां काम करने वाले लोग सो रहे थे. एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है फैक्ट्री में देर रात काम करने के बाद लोग सो रहे थे. कुछ देर बाद जब धुएं से उनका दम घुटने लगा तो उन्होंने खिड़की के पास जाकर मदद के लिए आवाज लगाई. इस दुर्घटना को पिछले तीन दशकों में सबसे भीषण दुर्घटना के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले साल 1997 में साउथ दिल्ली के ग्रीन पार्क एरिया में उपहार सिनेमा में लगी आग में 59 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे.