DRDO ने दिल्ली पुलिस के लिए बनाई 'जर्मी क्लीन' मशीन, वर्दी से लेकर लाठी-डंडे तक होगा डिसइंफेक्ट
एबीपी न्यूज़
Updated at:
13 Jun 2020 08:15 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है और उतनी ही तेजी से पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की संख्या बढ़ रही है. दिल्ली पुलिस ने भी अपने आप को कोरोना से बचाव के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
डीआरडीओ की मदद से दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पर ‘जर्मी क्लीन’ नाम की मशीन इंस्टॉल की गई है जिसमें वर्दी को गीला किये बिना 10 मिनट के अंदर डिसइंफेक्ट किया जा सकता है. इतना ही नहीं इस मशीन में पुलिसकर्मी अपने लाठी-डंडे, हेलमेट, बेल्ट को भी डिसइंफेक्ट कर सकेंगे. इस मशीन की खासियत ये है कि ये 70 डिग्री टेम्परेचर में किसी भी तरह के वायरस को खत्म कर देता है. इस मशीन में एक साथ 30 वर्दी डिसइंफेक्ट की जा सकती.