Jagannath Rath Yatra का भव्य नज़ारा...Corona काल में सावधानी के साथ कार्यक्रम
एबीपी न्यूज़
Updated at:
23 Jun 2020 10:27 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
नमस्ते भारत में वक्त हो चुका है हमारी विशेष कवरेज जय जगन्नाथ का। सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद पुरी में आज रथयात्रा निकलने वाली है। सारी तैयारियां हो गई हैं...भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और बहन सुभद्रा को मंदिर से रथ में ले जाने का कार्यक्रम चल रहा है। दोपहर पौने बारह बजे के करीब ये रथ भगवान जगन्नाथ की मौसी के घर के लिए रवाना होगा। सैकड़ों लोग मिलकर इस रथ को खींचेंगे लेकिन सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का साथ। इस रथयात्रा में कोरोना की वजह से आम लोगों को आने की इजाजत नहीं है। सिर्फ मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से जिन्हें इजाजत मिली है वो ही रथायात्रा में शामिल हो सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पहले रथायात्रा पर रोक लगा दी थी लेकिन केंद्र की तरफ से सदियों पुरानी परंपरा के टूट जाने की दलील दिए जाने के बाद रथयात्रा की इजाजत मिली।