Delhi:CWG village में बन रहा 500 बेड वाला Covid Care Center, CM Kejriwal ने लिया तैयारियों का जायजा
अंजलि सिंह
Updated at:
02 Jul 2020 07:12 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में बन रहे कोविड केयर सेंटर का दौरा किया. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अरविंद केजरीवाल के साथ मौजूद थे. इस जगह पर 500 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जायेगा. डॉक्टर्स फॉर यू एनजीओ की ओर से इस सेंटर को चलाने की पहल की गई है. फिलहाल डेढ़ सौ बेड के साथ इस सेंटर को शुरू किया जा रहा है. डॉक्टर्स फॉर यू की तरफ से सेंटर का जिम्मा संभाल रहे डॉ रजत जैन ने बताया कि सेंटर में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग एरिया में बेड लगाए गए हैं. इसके साथ ही बायो टॉयलेट की व्यवस्था की गई है. हर बेड के साथ एक बेल का कनेक्शन दिया जाएगा ताकि अगर मरीज को किसी तरह की कोई दिक्कत हो तो वह बेल बजाकर पास ही हेल्पडेस्क पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मी तक अपना संदेश पहुंचा सके. स्वास्थ्यकर्मी इस बात को मॉनिटर करते हैं कि कौन से बेड पर मौजूद मरीज को सहायता की जरूरत है. यहां पर काम कर रहे डॉक्टर नर्स और मेडिकल स्टाफ के रुकने की व्यवस्था भी इसी सेंटर में अलग से की गई है.