Loksabha Election 2024: 4 जून से पहले हलचल..POK में क्या होगा कल ? | Pakistan | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज कई नेताओं ने 4 जून के नतीजों पर अपने दावे किए..किसी ने कहा एनडीए चार सौ पार..तो कोई बोला..अबकी बार इंडिया अलायंस की सरकार...लेकिन इस बीच एक डेवलपमेंट हुआ सरहद पार...आज पाकिस्तान की अदालत में पाकिस्तान की सरकार ने मान लिया..कि पीओके...विदेशी इलाका है...वहां उनका हक नहीं है...भारत में चुनाव नतीजों से ठीक पहले पाकिस्तान ने सच्चाई क्यों कबूली...क्या 4 जून के बाद देश को बडी खुशखबरी मिलने वाली है...पीओके पर पाकिस्तान से ग्राउंड रिपोर्ट ये खबर...हर देशवासी को गर्व से भर देगी..POK के हालात दुनिया से छिपे नहीं है...साल दर साल वहां रहने वाली अवाम के खिलाफ...पाकिस्तानी सरकार और वहां की आर्मी के जुल्म बढते जा रहे हैं...इसीलिए आज के एपिसोड के बाद पाकिस्तानी पत्रकार लिख रहे हैं..कि पहले कश्मीर बनेगा पाकिस्तान के नारे लगते थे..अब कश्मीर बनेगा बलूचिस्तान के नारे सुनाई पड़ रहे हैं..क्योंकि जो कोई आवाज उठाएगा..वो बलूचों की तरह गायब कर दिया जाएगा...लेकिन भारत सरकार हर मूवमेंट को मॉनिटर कर रही है..यही वजह है कि चुनाव में इसे बडा मुद्दा बनाया गया..