Stock Market Crash: शेयर बाजार में आया भूचाल, Expert से समझिए- क्यों आई गिरावट? | Share Market Crash | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppStock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट की सुनामी आ गई है और इसके पीछे ग्लोबल बाजारों की गिरावट का हाथ है. अमेरिकी बाजारों की भयंकर गिरावट के चलते घरेलू शेयर बाजार टूटकर खुले हैं. बैंक निफ्टी 650 अंकों से ज्यादा टूटकर खुला है और ओपनिंग मिनटों में 800 अंक टूटकर 50560 तक लुढ़क चुका है. बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज में जबरदस्त गिरावट है और ये 2-2.5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इंडिया VIX आज 18 फीसदी ऊपर है और ये दिखा रहा है कि बाजार में भारी अस्थिरता है. कितनी भयानक गिरावट पर खुला बाजार हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त गिरकर खुला है. बीएसई का सेंसेक्स 2,393.77 अंक या 2.96 फीसदी की गिरावट के साथ 78,588 पर ओपन हुआ है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 414.85 अंक या 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 24,302 पर खुला है.