Himachal Pradesh में विनाश के पत्थर..आसमान से बरसे सबकुछ बर्बाद कर दिया!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: मानसून का महीना देश के लिए सौगात का महीना माना जाता है.. अच्छी बारिश अर्थव्यवस्था को गति देने का काम करती है.. देश की मजबूत रीढ़ की तरह होती है... लेकिन यही बारिश जब सौगात की बजाय सजा बन जाती है तो सिर्फ हाहाकार होता है हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात को तीन जगहों पर बादल फटा था 4 घंटों की भारी बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि घर, स्कूल, दुकान सब कुछ सैलाब अपने साथ बहा ले गया..सिर्फ एक गांव के ही 36 लोग लापता हो गए हैं.. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान सामने आया है जो कह रहे हैं कि वो केंद्र सरकार से पूछेंगे कि आखिर हर साल इतने बादल क्यों फट रहे हैं? दरअसल सवाल तो यही है कि आशीर्वाद बनकर बरसने वाली बारिश आपदा क्यों बन रही है और किसकी गलती की कीमत कौन चुका रहा है?