Cyclone Dana Alert: 'दाना' की तूफानी रफ्तार...प्रशासन कितना तैयार? ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
23 Oct 2024 11:47 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश के पूर्वी तट पर तूफानी तबाही का अलार्म दशहत बढ़ा रहा है...दाना तूफान तेजी से ओडिशा की ओर बढ़ रहा है...24 अक्टूबर यानी कल ये तूफान ओडिशा के समुद्री तट से टकरा सकता है...इस दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है...मौसम विभाग का अनुमान है...कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटवर्तीय इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे... श्रद्धालुओं से भरा रहने वाला...पुुरी जगन्नाथ मंदिर परिसर में गिनती के लोग नजर आ रहे हैं...ये बंगाल के खाड़ी से उठे साइक्लोन दाना की तूफानी रफ्तार का असर है...प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की लिए एडवायजरी जारी की गई...जिसमें श्रद्धालुओं को अपने घर लौटने को कहा गया है.