Mumbai के क्राइम किंग Karim Lala की कहानी | ABP Special
ABP News Bureau
Updated at:
16 Jan 2020 10:41 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
70 और 80 के दशक का मुंबई. मुंबई की पहचान अंडरवर्ल्ड से थी. और इसपर राज भी अंडरवर्ल्ड का चलता था. अंडरवर्ल्ड डॉन तस्करी, फिरौती और वसूली से लेकर हर गैरकानूनी धंधे को धड़ल्ले से अंजाम देते थे. 1960 से 1980 के बीच मुंबई में ऐसा ही एक डॉन था करीम लाला. जिसके नाम पर इतने सालों बाद भी सियायत में बवाल मच गया है. करीम लाला की आवाज काफी दमदार थी. आवाज और कद काठी की वजह से भी लोग करीम लाला से डरते थे. धीरे धीरे करीम लाला ने डॉकयार्ड में अपना काला कारोबार शुरू किया और अंडरवर्ल्ड में उसका कद बड़ा होता गया.