Stubble Burning: पराली जलाने को लेकर SC सख्त, हरियाणा-पंजाब के मुख्य सचिवों को किया तलब | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
16 Oct 2024 03:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार को कड़ी फटकार लगाई है, विशेष रूप से पराली जलाने की समस्या पर। कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त की कि सरकारें पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा के मुख्य सचिवों को तलब किया है और उन्हें 23 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन समिति (CAQM) जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे। इस फटकार के बाद सरकारों पर दबाव बढ़ गया है कि वे प्रदूषण की समस्या को गंभीरता से लें और ठोस कदम उठाएं ताकि वायु गुणवत्ता में सुधार किया जा सके।