मुंबई में NEET की परीक्षा के लिए छात्रों ने सरकार से लगाई गुहार
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक विधार्थी का अगर डॉक्टर बनने का सपना है तो उसे NEET UG की परीक्षा देनी होती है फिर 5.5 साल MBBS की पढाई और फिर आगे की पढाई के लिए NEET PG की परीक्षा। हालांकि विधार्थियों की राउंड 1 और 2 में सीट मेरिट के आधार पर हासिल होती है लेकिन कई सीट ब्लॉकर यानी ऐसे विधार्थी जो सीट को ब्लॉक रख देते हैं और काबिल विधार्थियों को वह सीट नहीं मिलती है। लेकिन राउंड के बाद आल इंडिया में उप परीक्षा में इन विधार्थियों के पास एक मौका था हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आधेश अनुसार सभी उप राउंड अब रद्द हो गए हैं। तस्वीरों में Neet PG के विधार्थी शांतिपूर्ण रूप से विरोध करते नज़र आ रहे थे। विधार्थियों ने एबीपी न्यूज़ को बताया के उनकी मांग है के राज्य सरकार उनके लिए कोई उपाय निकाले और काबिल बच्चों को एक मौका दें।