(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kolkata Nabanna News: कोलकाता डॉक्टर केस को लेकर सुधांशु त्रिवेदी का बड़ा बयान
Kolkata Nabanna News: कोलकाता की निर्भया को इंसाफ के लिए भीषण संग्राम..छात्र संगठनों के नबन्ना मार्च पर पुलिस का लाठीचार्ज..पानी की बौछार..आंसू गैस के गोले छोड़े..ममता के इस्तीफे की मांग..कई प्रदर्शनकारी और पुलिसवाले घायल. कोलकाता में कॉलेज स्क्वायर से सचिवालय तक हजारों छात्रों का मार्च। हाथों में तिरंगा लेकर इंसाफ के लिए निकले छात्र संगठन....पुलिस ने खदेड़ा. आक्रोशित छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने बरसाई लाठियां। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। छात्रों की भीड़ को किया तितर-बितर. छात्रों की भीड़ को पुलिस ने वॉटर कैनन के इस्तेमाल से खदेड़ा। हावड़ा ब्रिज पर की गई पानी की बौछार। वॉटर कैनन के सामने भी टिके रहे छात्र। पैदल मार्च में लाठी डंडों से लैस नजर आए कुछ छात्र...प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी। पुलिस ने भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। ोलकाता में भयंकर आक्रोश है और इन सबके बीच दीदी खामोश हैं...लेकिन इन सबके बीच राजनीति भी तेज हो गई है...टीएमसी प्रदर्शनकारियों को बीजेपी के गुंडे बता रही है तो बीजेपी ने कल बंगाल बंद का एलान किया है.