सज्जाद नोमानी और शफीकुर्रहमान बर्क के बयान पर बोले सुफियान निजामी- हड़बड़ी में कुछ नहीं बोलना चाहिए
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पूरी दुनिया को चिंता है. पूरी दुनिया का मानना है कि इससे आने वाले दिनों में आतंकवाद में इज़ाफ़ा हो सकता है. लेकिन इसके बावजूद भारत में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो तालिबान की जीत पर ख़ुशी मना रहे हैं. भारतीय मुसलमानों के बड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी ने तालिबान को जीत की मुबारकबाद दी है. इतना ही नहीं नोमानी ने तालिबान को सलाम भी किया है.
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को तालिबानी आतंकियों की देश के स्वतंत्रता सेनानियों के साथ तुलना करना भारी पड़ गया है. पुलिस ने सपा सांसद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कई धाराओं में सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज किया है. बता दें कि शफीकुर्रहमान ने तालिबानी आतंकियों को देश के स्वतंत्रता सेनानियों की तरह बताया था.
दारूल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता सुफियान निज़ामी ने सज्जाद नोमानी और शफीकुर्रहमान बर्क के बयान पर कहा कि हड़बड़ी के बयानबाज़ी नहीं करनी चाहिए.